बेरमो/ललपनिया : लोकसभा 2024 चुनाव में राजनीतिक भागीदारी को लेकर झारखंड के 54 संगठन की संयुक्त मोर्चा झारखंड प्रजातांत्रिक मंच का गठन हुआ है। मंच के पदाधिकारियों ने बैठक में निर्णय लिया है कि मुसलमान सिर्फ वोट बैंक बनकर नहीं रहेगी।मंचके संस्थापक सदस्य इमाम सफी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठ बंधन द्वारा मुसलमानों को एक भी सीट नहीं दिया, जिससे मुस्लिम समाज के साथ अन्याय किया है। इसलिए इंडिया गठबंधन से अंतिम उम्मीद है कि वह आबादी के अनुसार उसकी भागिदारी देकर उसके साथ न्याय करेगी। इमाम सफी ने कहा झारखंड में मुस्लिम आबादी लगभग 20% है और आज एक भी सांसद नहीं है, जो बहुत बड़ी विडंबना है।इसलिए मंच ने निर्णय लिया है अब मुस्लिम समाज वोट बैंक बनकर नहीं रहेगी। अगर मुस्लिम समुदाय की वोट चाहिए तो इंडिया गठबंधन को आबादी के अनुरूप कम से कम तीन सीट गोडा, कोडरमा व गिरीडीह लोकसभा सीट देनी होगी।अगर किसी कारण से तीन सीट नहीं मिलेगा तो मंच अपना कैंडिडेट मैदान में उतारेगी और एनडीए और इंडिया गठबंधन की बहिष्कार करेगी।