बेरमो /फुसरो : फुसरो स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन में विश्व गायत्री परिवार फुसरो (बेरमो) शाखा के द्वारा झारखंड प्रदेश बरनवाल महिला महासभा की अध्यक्षा सह गायत्री परिवार की आओ गाढ़े संस्कार पीढ़ी की प्रभारी पुनम बरनवालजी का बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान आगामी एक अप्रैल से चार अप्रैल तक देशरत्न डा राजेंद्र प्र. स्मृति भवन, फुसरो होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन को लेकर विचार-विमर्श व व्यवस्था पर चर्चा किया गया। उन्होने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार से पुरे विश्व में विचार क्रांति अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय जागरण अभियान के तहत विश्व कल्याण की कामना को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जो युग परिवर्तन की आधारशिला है। कहा कि महायज्ञ से मानव में संस्कार की दीक्षा दी जाती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष बिनय बरनवाल ने कहा कि यज्ञ हेतु भूमि पूजन, ध्वजारोहण, 5 कुण्डीय यज्ञ एवम महाभोग आगामी 22 मार्च को किया जाएगा। बरनवाल युवक संघ के संरक्षक दयानंद बरनवाल, प्रदीप भारती (कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष), मदन बरनवाल (सचिव) बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा अर्चना बरनवाल, सचिव पूजा बरनवाल ने कहा कि महायज्ञ के चार दिन पूर्व नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता अभियान एवम प्रचार प्रसार किया जाएगा। संरक्षिका मंजू बरनवाल ने कहा कि एक अप्रैल को कलश शोभा यात्रा, दो अप्रैल को देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, संगीत व प्रवचन, तीन अप्रैल को दीप महायज्ञ व चार अप्रैल को ध्यान साधना, विभिन्न संस्कार, प्रज्ञा योग एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जायेगा. मौके पर झारखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमा रानी, गिरीडीह जिला कोषाध्यक्ष बमशंकर बरनवाल, गायत्री परिवार बेरमो प्रखंड समंयवक रघुनंदन बरनवाल, संरक्षिका सविता बरनवाल, उपाध्यक्ष स्वेता बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, रीना बरनवाल, रूबी बरनवाल, शांति देवी, लखन महतो, सुशीला देवी, प्रमिला देवी आदि लोग मौजूद थे।