रायबरेली : भदोखर थाना क्षेत्र के गांव पूरे टेकई मजरे बिन्हौरा के रहने वाले एक बुजुर्ग ने एक शादी कार्यक्रम में जाने की बात कहकर निकले अपने पच्चीस वर्षीय पुत्र के घर वापस न लौटने पर कोतवाली नगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पुत्र के खोज बीन कराए जाने की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
गांव निवासी जगदीश शंकर पुत्र चंदु लाल ने कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि उसका पच्चीस वर्षीय पुत्र रवि शंकर दिनांक 16/3/2024 को घर से अज्ञात मित्र के यहां शादी में शामिल होने की बात कहकर कोतवाली नगर अंतर्गत कप्तान का पुरवा से लालगंज के पास जाने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद से वह अभी तक घर नहीं पहुंचा है और न ही उसका कहीं अता पता चल सका है। मामले में कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।