News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एक और नेत्र/देह दान निर्विघ्न हुआ सम्पन्न देह दान कर्त्तव्य संस्था के द्वारा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

देह दान कर्त्तव्य संस्था के द्वारा 80वां नेत्र व 24 वाँ देह दान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में। सियाराम वृद्धाश्रम से सत्य देव शर्मा को फोन आया डॉ गौड़ के पास कि रामगोपाल का नेत्र/शरीर दान होना है। डॉ गौड़ ने अविलम्ब जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के रजत सक्सैना से सम्पर्क किया। उन्होंने बिना देरी के टीम ले जा कर निर्विघ्न नेत्र दान प्रक्रिया को सकारात्मक अंजाम दिया। इसके बाद डॉ गौड़ ने एनाटौमी विभाग के फैसल को सूचित किया। उन्होंने अविलम्ब टीम भेज काग़ज़ी कार्यवाही कराने के बाद पार्थिव शरीर ससम्मान विभाग को अच्छे चिकित्सक बनने हेतु सौंप दिया। इस अवसर पर सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा जल्दी जल्दी नेत्र/देह दान होना दर्शाता है कि लोग संस्था के मानवीय कार्यों को सराहते हुए जागरुक बन सहयोगी भी बन रहे हैंt। डॉ गौड़ ने कहा कि सियाराम वृद्धाश्रम से अनेकों नेत्र/देह दान हो चुके हैं। मानवता हेतु सहयोगी बनने पर साधुवाद कहता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में ऐसा ही उनके द्वारा शुभ-शुभ होता रहेगा। प्रोफेसर ए के अमिताव, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, प्रोफेसर फजल उर रहमान, डॉ मुहम्मद शाकिब डॉ करुणा, डॉ बबीता शर्मा, डॉ मौहम्मद जावेद, डॉ मुहम्मद असलम अली साबिर, अजय राणा, विवेक अग्रवाल, अजय बाबू शर्मा सहयोगी बने।

Related posts

रायबरेली : कार्तिक मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक

News Desk

रायबरेली बीएसए का यू-टर्न: पहले 12:30, फिर 1:30 बजे छुट्टी का आदेश जारी कर मचा भ्रम

PRIYA SINGH

घुटियाटांड में आदिवासी समुदाय ने मनाया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे निवर्तमान वार्ड पार्षद

Manisha Kumari

Leave a Comment