रिपोर्ट : नासिफ खान
इंदौर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा 1 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में 4 करोड से अधिक के विकास कार्यो जिनमें संजीवनी क्लीनिक, सडक निर्माण, स्टॉम वॉटर लाईन, बेकलेन सीमेंटीकरण सहित अन्य विकास कार्यो का लोकापण व भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व प्रभारी व क्षेत्रीय पार्षद निरंजनसिंह चौहान, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, यह डबल इंजन की सरकार है, महापौर भार्गव के नेतृत्व में इंदौर को विकास कार्यों की गंगा अनवरत बहती रहेगी, इंदौर को समस्या विहिन करने के लिये हम कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि, नगरीय विकास विभाग हमारे पास है, महापौर आप काम करीये, इंदौर को कचरा मुक्त करने के साथ ही नशा मुक्त करने के लिये काम किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि, बडा गणपति से लेकर पितृ पर्वत तक सड़क किनारे मटन व शराब दुकान नहीं होनी चाहिए इन्हें हटाए साथ ही शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये रोड की मार्किंग की जावेगी, उक्त मार्किग के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारो को पहले समझाईश दी जावेगी, इसके पश्चात भी दुकानदार अगर मार्किंग के बाहर दुकानो का सामान रखते है तो ऐसे सामान को जब्त किया जावेगा व दुकानो पर कार्रवाई की जावेगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, इंदौर में मुलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये हमारे द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में एयरपोर्ट क्षेत्र में ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम हमारे द्वारा किया जा रहा है। साथ ही पश्चिमी रिंग रोड क्षेत्र में एमआर 5 रोड का निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा, जिससे नागरिको को चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोडने के लिये बेहतर व सुगम विकल्प मिलेगा महापौर भार्गव ने कहा कि, विगत 2 वर्ष में निगम परिषद द्वारा शहर के बडे हिस्से में पेयजल पाईप डालने का कार्य किया है। शहर में किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण खडडे भी खुदे है, जिसे शीघ्र ही पुरा किया जावेगा। शहर के नागरिको की स्वास्थ्य व्यवस्था सुविधाएं के क्रम में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया गया है। साथ ही शहर में 23 से अधिक मास्टर प्लान की सडको का काम शीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा। इंदौर शहर में आगामी भविष्य में पेयजल की जरूरत को पूरा करने के लिये नर्मदा के चौथे चरण के लिये काम किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर को डिजिटल सिटी बनाने के लिये इंदौर नगर निगम स्वंय का सुपर एप बनाने की तैयारी में है।