बेंगाबाद पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बेंगाबाद थाना से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल सितम्बर 2023 से आरपी फरार चल रहा था। वादी के आवेदन के आलोक में बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 232/2023 दिनांक 24.10.2023 धारा 341/323/324/325/ 307/504/506/ भा0द0वि0 समावेशीत धारा 302 का प्राथमिकी के तहत अभियुक्त विशाल दास पिता चंद्रिका दास गांव धोबनी के निवासी बहुत दिनों के बाद कलकत्ता से सुबह सुबह अपने घर वापस आया था। बताया गया की आरोपी घटना के बाद जो करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने पहुंचा तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा तब जाकर गांव के ही धान खेत में आरोपी को दौड़ाकर एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से घेरकर पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त हुआ था और इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।
previous post