News Nation Bharat
झारखंडराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की, दिए जरूरी दिशा निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने उपरोक्त विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्तिथि, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना की स्तिथि व प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी विभागों के एक्सपेंडिचर स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में प्रगति लाने और पशुधन योजना में टारगेट कंप्लीट करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्तिथि की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलो की खेती, अर्बन फार्मिंग से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने और अपने स्तर से एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो मुझे सूचित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Lok Sabha Election Date 2024 : देशभर में आचार संहिता लागू, 72 घंटों में राजनीतिक पार्टियों के हटा दिए जाएंगे बैनर और पोस्टर

Manisha Kumari

मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृक्ष रोपड़ निबंध प्रतियोगिता

News Desk

युवा व्यवसायी संघ फुसरो का चुनाव मे 25 से 42 वर्ष उम्र तक के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते है

Manisha Kumari

Leave a Comment