रिपोर्ट : अविनाश कुमार
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने के लिए धनबाद स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं ने यार्ड में जाने के लिए खड़ी ट्रेन पर कब्जा कर लिया। दो यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गये। धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कुंभ जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रैक के अभाव में रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने में असमर्थता जता दी. भीड़ ने लूप लाइन पर खड़ी डाउन गंगा-सतलज ट्रेन के खाली रैक पर कब्जा कर लिया. बार-बार घोषणा के बावजूद कोई भी यात्री ट्रेन से नहीं उतर रहा. अप गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन की रैक लगते ही चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मच गयी. अनियंत्रित होती भीड़ को संभालने के लिए जैप-5 के जवानों को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है. खुद रेल एसपी अजीत कुमार स्टेशन परिसर में कैंप कर रहे हैं. रेलवे की तरफ से दूसरी जगह से रैक मंगवाने की तैयारी चल रही है. इस बीच 2 यात्री रेल पटरी पर गिर गये. दोनों यात्री बाल-बाल बचे. इससे पहले शाम में हावड़ा-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन गुजरी. यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से लोग उस ट्रेन में नहीं चढ़े. भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए यात्रियों को बिना टिकट के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा. प्रवेश द्वार पर जैप जवानों की तैनाती की गयी है।
पटरी पर चलकर गंगा-सतलज के खाली डिब्बे में चढ़ गये श्रद्धालु
रात में प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच लूप लाइन पर खड़ी डाउन गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग पटरी पर चलकर चले गये. यात्री ट्रेन में घुस गये. बार-बार आग्रह करने के बावजूद ट्रेन को देर रात तक खाली नहीं किया. पुलिस सभी को मनाने में लगी है. रेलवे प्रशासन से विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया गया है. मुगलसराय रेल मंडल से रैक मंगाने की तैयारी चल रही है।