बहराइच जिले की भारत नेपाल सीमा से लगे रूपईडीहा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस व एस एस बी की टीम ने एक शातिर नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तलाशी के दौरान कपड़ों के अंदर छिपाकर रखी करोड़ों रुपए कीमत की चरस बरामद हुई है । रूपईडीहा पुलिस ने मादक पदार्थ को सीज कर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है । रूपईडीहा पुलिस व एस एस बी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा के चरस लेकर नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में आ रहा है। जानकारी पर थाना प्रभारी दद्दन सिंह व एस एस बी के निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ चेकपोस्ट पर निगरानी में लग गए। इसी दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध देख उसे रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से कपड़ों के अंदर शरीर पर टेप से चिपकाकर रखी चरस बरामद हुई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रूपईडीहा पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम ने नेपाल के रोल्पा जिले के रहने वाले गोरे घरति नाम के मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है । इसके पास से चार करोड़ रुपए कीमत की नौ किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद हुई है । ये इसे नेपाल से मलानी लेकर जा रहा था । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।