डलमऊ (गदागंज) : बनपुरवा गांव के पास के एक बाग में मिले 4 मृत राष्ट्रीय पक्षी के शव, वन विभाग को जानकारी मिलते मृत राष्ट्रीय पक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र में स्थित बनपुरवा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव के बाहर स्थित एक बाग में 4 मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों के बीच सनसनी फ़ैल गई एवं ग्रामीणो ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। मौके पर वन विभाग की टीम ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के कार्यरत कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि जलालपुर धई गांव में डेरा डालकर रुके कुछ लोगों द्वारा यह कृत्य किया जा सकता है। वन विभाग की टीम मामले की हर तरफ से जांच कर रही है। मोरों की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। थाना गदागंज का यह मामला सामने आने के बाद वन विभाग में मचा हड़कंप। मोर के करने का कारण पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारी दो से तीन दिन तक ग्रामीण क्षेत्र में ही रहेंगे एवं मोरों के मरने के करण का पता लगाएंगे।