रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया हसन गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार शाम दबंगों ने दिनेश कुमार के परिवार की महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची और दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दिनेश कुमार का आरोप है कि उनके परिवार के ही ईश्वरदीन के साथ लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के किनारे स्थित पैतृक जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दिनेश का कहना है कि उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पिछले एक महीने से तहसील और थाने के चक्कर काटे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी विवाद को लेकर शनिवार शाम विपक्षियों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। हमले में दिनेश के छोटे भाई मनीष की पत्नी पिंकी (32 वर्ष), बेटी अनन्या (11 वर्ष) और बहन निशा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना ने राजस्व विभाग की लापरवाही को भी उजागर किया है। एक महीने से चल रहे विवाद को सुलझाने के बजाय विभाग ने स्थिति को अनदेखा किया, जिसके चलते यह हिंसक घटना हुई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में सख्ती बरतने की मांग की है।