News Nation Bharat
झारखंडराज्य

शोक सभा का आयोजन कर स्वo अनुराग सिंह को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो :  बेरमो कोयलांचल के जाने माने दिवगंत मजदूर नेता छविनाथ सिंह के छोटे पुत्र इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) के ढोरी अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह के निधन को लेकर फुसरो स्थित कार्यालय मे शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।. शौकसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव मंगरा उरांव ने किया।. इस दौरान दो मिनट का मौन रख लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।. इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि दिवंगत अनुराग कुमार सिंह  गरीब, मजदूर, वंचित, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संघर्ष किया करते थे।. उन्होंने पार्टी एवं यूनियन के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया।. बताते चले कि इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष  पद मे रहकर अनुराग सिंह मजदूरो का काम कर रहे थे।. जिनका कुछ दिन पूर्व वाराणसी में निधन हो गया था. बताया गया कि दिवंगत श्री सिंह अपने पीछे एक पुत्री और भरा पूरा परिवार छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गए।. यूनियन के लोगों ने शोक व्यक्त किया।. शोक सभा में यूनियन के रिजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी, कथारा एरिया सचिव वरुण सिंह, बीएंडके सचिव उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, मंजीत सिंह, बबन कुमार रजक, मिथिलेश दुबे, आशुतोष सिन्हा, मुन्ना मिश्रा, मनोज ठाकुर, गुरू प्रसाद, जितेंद्र यादव, संतोष कुमार, मो असगर, शिवनंदन चौहान,  शिबू दीगार, फागु राम, हरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल हुए।

Related posts

Jagadguru Rambhadracharya : जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ी, आगरा के अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

शारदा कॉलोनी में गुरु घासीदास का जयंती समारोह संपन्न

Manisha Kumari

Chhath Puja 2024 : क्या है छठ पूजा पर्व का महत्व, जाने क्यों मनाया जाता है यह पर्व

News Desk

Leave a Comment